For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम मेयर और सोहना नप अध्यक्ष को पदभार करवाया ग्रहण

07:45 AM Mar 29, 2025 IST
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम मेयर और सोहना नप अध्यक्ष को पदभार करवाया ग्रहण
गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा और सोहना में नप अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को पदभार ग्रहण कराते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह । - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 मार्च (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम पहुँचकर गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा व सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम तथा नगर परिषद सोहना के पार्षद भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने मेयर राज रानी मल्होत्रा व अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को बधाई देते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने जिस विश्वास और विकासात्मक नजरिए को मद्देनजर रखते हुए आपको जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरते हुए जन सेवा को समर्पित होकर विकास कार्यो में अपना दायित्व निभाए। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा सामाजिक उत्थान की दिशा में सरकार सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में नवनिर्वाचित मेयर व अध्यक्ष सहित सभी निगम पार्षद सजगता का परिचय देते हुए नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करें।

Advertisement

गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता : मेयर राज रानी मल्होत्रा

मेयर राज रानी मल्होत्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद संबोधन में कहा कि गुरुग्राम का सर्वागींण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी अधिकारियों और पार्षदों के साथ और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा। निगम से जुड़े जो भी मुद्दे हैं सब विषयों पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठ कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।

कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर रहेगा पूरा फ़ोकस : प्रीति बागड़ी

सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी ने कहा कि वे नगर परिषद के साथी पार्षदों के सहयोग से सोहना में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ शहरी विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विकास ही प्राथमिकता, विकास ही विजन और विकास के संकल्प के साथ हम सभी काम करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह, पूर्व मेयर मधु आजाद, भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मानेसर के जिला अध्यक्ष अजित यादव, तिलकराज मल्होत्रा, पार्षद सुंदर भड़ाना, अनूप, दिलीप साहनी सहित अन्य नवनिर्वाचित पार्षद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement