केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने तिरंगा पार्क का किया उद्घाटन
गुरुग्राम 12 अगस्त( निस)
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से शहर में पहला तिरंगा पार्क बनाया गया है। सिविल लाइंस स्थित स्वतन्त्रता सेनानी भवन में इस तिरंगे पार्क का निर्माण एम3एम फाउंडेशन के सपोर्ट द्वारा किया गया है। इसमें आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 12 फूट ऊंचाई के 75 राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए है।
आज उसी पार्क का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला आयुक्त निशांत यादव सहित एम3एम फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्य महाजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर से 75 बच्चे, जिनका जन्म 15 अगस्त को हुआ है उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया गया जिससे यह दिन और भी खास बना। एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ पायल कनोडिया ने कहा, “हमें खुशी है कि फाउंडेशन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में अपना योगदान देने में सक्षम है और यह तिरंगा पार्क हमारी तरफ से एकजुटता दिखाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। इन बच्चों के मुस्कुराते हुए चेहरे जिनका आज जन्मदिन मनाया गया है, इस आयोजन को और खास बनाते है।