वीरेन्द्र प्रमोद/निसलुधियाना, 29 दिसंबरUnion Minister of State केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उनके वादों को झूठा और धोखेभरा करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में 2022 में हर महिला को एक हजार रुपए देने का वादा केवल वोटरों को लुभाने की चाल थी, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।महिलाओं को नहीं मिली वित्तीय सहायताUnion Minister of State बिट्टू ने कहा कि तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन पंजाब की महिलाएं अभी भी इस वित्तीय सहायता का इंतजार कर रही हैं। अब वह दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा कर रहे हैं, जो एक और झूठी कोशिश है। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि केजरीवाल के खोखले वादों पर भरोसा न करें। उनका धोखे का पुराना रिकॉर्ड है। पंजाब की महिलाएं पहले ही उनके झूठे आश्वासनों का शिकार हो चुकी हैं। दिल्ली की महिलाएं ऐसी स्थिति में न फंसें।Union Minister of State बिट्टू ने केजरीवाल को झूठे वादों के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक लाभ के लिए जनता को गुमराह करने की रणनीति है।