सेवा दिवस के रूप में मनाया केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिन
फरीदाबाद, 4 फरवरी (हप्र)
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में पूरे लोकसभा क्षेत्र में मनाया गया। उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर बड़ी तादाद में आज पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनको शुभकामानाएं दी और उनकी दीघायु की कामना की।
वहीं पूरे शहर को होर्डिग्स व पोस्टरों से पाट दिया व पूरा माहौल भाजपा मय बना दिया। इसके अलावा जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मिठाई, केक काटकर, भंडारों का आयोजन भी तथा कुछ स्थानों पर जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
विधायक और नेता पहुंचे बधाई देने
इस मौके पर विधायक धनेश अदलक्खा, मूलचंद शर्मा, सतीश फागना, हरेन्द्र रामरतन, भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री को बधाई देने पहुंचे। वहीं जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धनेश अदलक्खा, विधायक हरेन्द्र रामरतन, अजय बैंसला डीजे की धुन पर जमकर थिरके।
दिव्यांगों को दिये उपहार
गुर्जर ने सेक्टर-28 के मंदिर में पूजा-अर्चना की और सेक्टर-12 में दिव्यांग बच्चों के साथ भोजन किया तथा उन्हें उपहार भी भेंट किए। इसके बाद ग्रीन फील्ड कॉलोनी में ग्रीन फील्ड डीलर-बिल्डर एसोसिएशन व समस्त ग्रीन फील्ड रेजिडेंट द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता, उमाशंकर, राजबीर नेताजी, सुनील गोयल ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने गुर्जर के पुत्र देवेन्द्र चौधरी से भी मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, निर्वतमान उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पं. टिपरचंद शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला, भाजपा नेता साहिल अरोड़ा, अजय बैंसला, कुशल ठाकुर, सोहनपाल छौकर, आदेश यादव, पारस राय, प्रवीण चौधरी, हरेन्द्र भड़ाना, कविन्द्र फागना, दीपक यादव, राजन मुथरेजा, राकेश धुन्ना, फूलचंद भड़ाना, दीपक डागर, मुकेश अग्रवाल, मूलचंद मित्तल, प्रवीण चंदीला, टोनी पहलवान, अजीत नम्बरदार, दीपांशु गौड़, शोभित अरोड़ा, अनिल पाराशर एडवोकेट, अमित आहूजा, ओमप्रकाश रक्षवाल, डॉ. आरएन सिंह, वजीर डागर, पंकज पूजनरामपाल, मनोज वशिष्ठ, हरेन्द्र भाटी, प्रमोद राणा, रंजीत रावल, विनोद गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह, डा. सुरेन्द्र दत्ता, बलदेव अलावलपुर सहित शहर के समस्त उद्योगपतियों व समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने भी मंत्री को उनके निवास पर जाकर बधाई दी।