मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केन्द्रीय मंत्री ने स्व. परमेश्वरी देवी के निधन पर जताया शोक

08:24 AM Jun 27, 2025 IST
राेहतक में बृहस्पतिवार को शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व अन्य। -निस

रोहतक, 26 जून (निस)
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बृहस्पतिवार को रोहतक पहुंचे और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता स्व. परमेश्वरी देवी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परमेश्वरी देवी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी, जिन्होंने अपने परिवार को अच्छे संस्कार दिए। आज भी यह परिवार संयुक्त परिवार के रूप में एकजुटता से रह रहा है। उन्होंने स्व. परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उत्तर क्षेत्रीय संघ चालक पवन जिंदल, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, हांसी के विधायक विनोद भ्याना सहित अनेक लोगों ने दिवंगत परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

Advertisement

Advertisement