क्रिकेटर शिखर धवन, उद्यमी अमन गुप्ता से मिले केंद्रीय मंत्री अनुराग
गुरुग्राम, 3 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भाजपा के संपर्क से समर्थन महाअभियान के तहत क्रिकेटर शिखर धवन व बोट कंपनी के सह-संस्थापक आंत्रप्रिन्योर अमन गुप्ता से मिले। ठाकुर ने इस दौरान दोनों गणमान्यों को मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यों व उपलब्धियों से अवगत कराया। ठाकुर ने कहा कि युवा उद्यमी व बोट कंपनी के सह संस्थापक अमन गुप्ता से मुलाकात की जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है। जब हम ब्रांड इंडिया की बात करते हैं तो एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं हमारे युवा उद्यमी भी अपनी मेहनत और लगन से, ब्रांड के जरिए भारत को विदेश में पहुंचा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की पॉलिसी हमेशा से युवाओं को ‘जॉब गीवर’ बनाने की रही है न कि ‘जॉब सीकर’। मोदी सरकार की पॉलिसी के कारण ही आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम हब बना है। हमारे युवा प्रधानमंत्री मोदी व सरकार के विश्वास पर शत-प्रतिशत खरे उतरे हैं। युवा उद्यमी व बोट कंपनी के सह संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा, इंडिया में स्टार्टअप और उद्यमियों को लेकर पहले हमारी सोच बड़ी नहीं थी। पर मोदी सरकार की नीतियों व नीयत की वजह से अभी हमारे अंदर भी बड़ा करने का कॉन्फिडेंस है।