‘अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह’
भिवानी, 24 दिसंबर (हप्र)
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से आज पूरे देश व प्रदेश की जनता में रोष है। इसी के विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से त्याग पत्र लेने, भाजपा पार्टी से बर्खास्त करने, संविधान हाथ में लेकर सार्वजनिक माफी की मांग की है। पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने पद का दुरुपयोग कर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप तंवर ने कहा कि बाबा साहेब ने देश की जनता को उनके अधिकार देने का काम किया लेकिन भाजपा उनका अपमान कर रही है और संविधान को खत्म कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रधान ईश्वर शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश व देश की जनता भाजपा की नीतियों को पहचान चुकी है। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर दलितों, वंचितों, पिछड़ों व आदिवासियों के अधिकारों के रक्षक व प्रेरणा दायक हैं। इस अवसर पर देवराज महता, कमल प्रधान, अजय वैद्य, प्रदीप गुलिया, अधिवक्ता मुकेश ढाणीमाहु, धीरज सिंह, अमन राघव, राजेन्द्र धानक, नरेश तंवर जीएम, योगेन्द्र सोनी, समीर खटीक, सुरेश प्रजापति, कामरेड अनिल, तकदीर ग्रेवाल, संजय अत्री, संतोष देशवाल, सूबे सिंह सरपंच, डॉ. जयबीर गोयत, मा. जगरोशन आदि उपस्थित रहे।