केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत
08:20 AM Dec 06, 2024 IST
पंचकूला, 5 दिसंबर (हप्र)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सौजन्य से टी बी मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान का शुरू किया जाएगा।
स्थानीय इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित इस अभियान का शुभारम्भ 7 दिसम्बर को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा कुमारी आतरी सिंह राव, विधायक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस अवसर पर अभियान को जन जन तक पहुंचाने और लोगों के स्वास्थ्य जांच को लेकर चलाई जाने वाली 10 निक्षय वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Advertisement
Advertisement