मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कई देशों के साथ प्रमुख समझौतों को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

06:58 AM Dec 16, 2023 IST

नयी दिल्ली (ट्रिन्यू)

Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को भारत और अमेरिका, सऊदी अरब, इटली और तंजानिया जैसे देशों के बीच व्यापार, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और वाणिज्य जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित कई समझौतों को मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने इनोवेशन हैंडशेक के जरिए इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एमओयू के मसौदे को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह उच्च तकनीक क्षेत्र में व्यावसायिक अवसरों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कैबिनेट को डिजिटलीकरण और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर सऊदी अरब के साथ 18 अगस्त को हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन (एमओसी) से भी अवगत कराया गया। कैबिनेट ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर तंजानिया के साथ 9 अक्तूबर को हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी
दे दी।

Advertisement
Advertisement