लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास केन्द्रीय बजट : तरुण तेवतिया
08:26 AM Feb 02, 2025 IST
पलवल,1 फरवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा साउथ जोन कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य तरुण तेवतिया ने केन्द्रीय बजट को पूरी तरह से निराशाजनक और दिशाहीन बताते हुए कहा कि कुल मिलाकर यह बजट मोदी सरकार द्वारा लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है। उन्होंने बजट को राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह बजट केवल पूंजीपतियों के हितों को साधता है और इससे महंगाई और बेरोजगारी को ही बढ़ावा मिलेगा। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं दिया गया है तथा बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कार्यक्रम की अनुपस्थिति जमीनी हकीकत से अलगाव को दर्शाती है।
Advertisement
Advertisement