केंद्रीय बजट देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा : सुशील गुप्ता
गुरुग्राम, 24 जुलाई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में और लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता निशांत आनंद के नेतृत्व में बड़ी कंपनियों के मालिक, बिजनेसमैन और एडवोकेट समेत सैकड़ों लोगों ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। आप में शामिल होने वालों में भसीन इंडस्ट्री के मालिक कोमल भसीन, एंटरप्रेन्योर संजीव चोपड़ा, रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन गुरुग्राम और लंदन के मालिक कपिल गुलाटी, सदर बाजार व्यापार मंडल के वाइस प्रेसिडेंट मंसूर, स्टेट सेसा फुटबाल क्लब प्लेयर गिरीश पर्ब, लेंसकार्ट के मैनेजर जितिन, बॉलीवुड डायरेक्टर स्वर्गीय सतीश कौशिक के भतीजे सिद्धार्थ वत्स, भाजपा व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगमोहन, ऐधा रियल टेक कंपनी के मालिक पीयूष सालदी, ईवाई कंपनी के डायरेक्टर अमन, बीपी टूल कंपनी के मालिक मनोज साहु, शिवम रावत, एडवोकेट राहुल साहु, एडवोकेट रोहित शर्मा, एडवोकेट साक्षी, एडवोकेट तान्या, एडवोकेट रिया, एडवोकेट रीतिक, जनस्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट बाने सिंह सिरोहिया, भोरे लाल इंटरप्राइजिज कंपनी के मालिक भोरे लाल, भाटिया कंपनी के डायरेक्टर मोहित भाटिया, रोहित शर्मा, एमएनसी कंपनी के मैनेजर सुंदर अवाना, ऑप्टीमम पॉवर्स कंपनी के डायरेक्टर सोनू चोपड़ा, बिजनेसमैन नरेंद्र और अवनीत आदि प्रमुख रहे। इससे पूर्व डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर बजट के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि इस बजट में हरियाणा का नाम भी नहीं लिया गया और न हरियाणा को कोई स्पेशल पैकेज दिया गया। यह बजट देश और प्रदेश की जनता के साथ एक धोखा है।