For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Union Budget 2025-26 : सरकार शुरू करेगी फुटवियर और चमड़ा क्षेत्र के लिए केंद्रित योजना, बजट वृद्धि पर भी होगा फोकस

02:01 PM Feb 01, 2025 IST
union budget 2025 26   सरकार शुरू करेगी फुटवियर और चमड़ा क्षेत्र के लिए केंद्रित योजना  बजट वृद्धि पर भी होगा फोकस
बजट पेश करतीं निर्मला सीतारमण। फोटो स्रोत संसद टीवी
Advertisement

नई दिल्ली, 1 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Union Budget 2025-26 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जूता-चप्पल (फुटवियर) और चमड़ा क्षेत्र के लिए एक केंद्रित योजना शुरू की जाएगी जबकि भारत को वैश्विक खिलौना विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण गतिविधियों को समर्थन देने के लिए एक पहल भी शुरू करेगी। सीतारमण ने कहा कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Advertisement

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में वृद्धि को गति देने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखा गया है। साल 2014 से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा, “हम एक साथ मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता को खोलने की यात्रा पर निकल पड़े हैं।”

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। अपना रिकॉर्ड लगातार आठवां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “हम अगले पांच साल को वृद्धि को बढ़ाने के लिए अद्वितीय अवसर के रूप में देखते हैं।”

Advertisement
Tags :
Advertisement