आम बजट-2024 से देश के विकास को लगेंगे पंख : नवीन गोयल
गुरुग्राम, 23 जुलाई (हप्र)
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने मंगलवार को संसद में पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि यह आम बजट में देश के विकास को पंख लगाने का काम करेगा। बजट को हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता को यह बजट समर्पित है। अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं को इस आम बजट में शामिल करके सरकार ने देशहित में काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। यह निर्णय सराहनीय है।
कैंसर की दवाओं को सीमा शुल्क से किया बाहर : डीपी गोयल
कैनविन फाउंउेशन के संस्थापक एवं एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह-संयोजक डॉ. डीपी. गोयल ने कहा कि बजट में कैंसर रोगियों को बड़ी राहत प्रदान करने के लिए तीन और दवाइयों को सीमा शुल्क से पूर्ण छूट दी गई है। एक्स-रे ट्यूबों, फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर बीसीडी में बदलाव करके इन्हें स्वदेशी क्षमता में बढ़ोतरी के अनुसार बनाया जा सके, इस पर काम किया जा रहा है। ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार रोजगार पाने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का दिया जाएगा। इस योजना से 210 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है। गोयल ने कहा कि बजट में विशेष रूप से शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए विशेष राशी का आवंटन किया गया है जो कि भारत की अमृत पीढ़ी के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।