For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समान नागरिक संहिता बसपा नरम, कांग्रेस गरम

07:17 AM Jul 03, 2023 IST
समान नागरिक संहिता बसपा नरम  कांग्रेस गरम
Advertisement

लखनऊ/नयी दिल्ली, 2 जुलाई (एजेंसी)
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का रुख नरम है, जबकि कांग्रेस इसे लेकर सरकार पर भड़की है। लखनऊ में पत्रकार वार्ता में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी यूसीसी लागू करने के खिलाफ नहीं है बल्कि भाजपा और उसकी सरकार द्वारा इसे देश में लागू करने के तौर-तरीकों से सहमत नहीं है।’ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन देश में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। उनके अपने रस्म रिवाज हैं, अलग तौर-तरीके हैं इसलिए जब ये कानून बनाए जाएं तो इन सब चीजों को भी ध्‍यान में रखकर चलना चाहिए।’
उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री सिर्फ ध्यान भटकाते हैं। प्रधानमंत्री विभाजनकारी और ध्रुवीकरण करने वाले मुद्दे उठाने के लिए ‘ओवरटाइम’ कर रहे हैं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जब मणिपुर जल रहा है, चीन भारतीय भू-भाग पर बैठा हुआ है, लोग महंगाई बढ़ने से परेशान हैं और बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं... प्रधानमंत्री किसी और विषय पर बोल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब यूसीसी का मसौदा आएगा और चर्चा होगी, हम उसमें भाग लेंगे और जो कुछ प्रस्ताव किया जाएगा, उसकी पड़ताल करेंगे। अभी, हम सभी के समक्ष जवाब देने के लिए विधि आयोग का एक सार्वजनिक नोटिस है। कांग्रेस यह बयान दोहराती है कि कुछ भी नया नहीं हुआ है।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×