For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित

06:27 AM Feb 08, 2024 IST
उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित
देहरादून में बुधवार को विधेयक पास होने पर खुशी जताते भाजपा समर्थक। -प्रेट्र
Advertisement

देहरादून, 7 फरवरी (एजेंसी)
उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। समान नागरिक संहिता विधेयक, उत्तराखंड 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सदन के पटल पर रखा था। इसे पारित कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था।
इससे पहले, विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने विधेयक के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उसे सदन की प्रवर समिति को सौंपने की मांग की थी। बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने इस मुद्दे पर सदन में एक प्रस्ताव भी पेश किया था, हालांकि, यह प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से खारिज हो गया। विधेयक अब राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद ही यह कानून बनेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×