मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरोजगारी की समस्या अहम मुद्दा : पुनिया

11:52 AM Sep 22, 2024 IST

भिवानी, 21 सितंबर (हप्र)
खेलों के मामले में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाली खेल नगरी भिवानी में खेल विश्वविद्यालय बनवाए जाने की तरफ कोई कदम ना बढ़ाया जाना जनप्रतिनिधियों की भिवानी के खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाता है। इसके अलावा दिनोंदिन बढ़ती बेरोजगारी की समस्या ना केवल भिवानी, बल्कि समस्त हरियाणा के लिए परेशानी व अहम मुद्दा बना हुआ है। इसके अलावा भिवानीवासी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि यहां पर जरा सी बारिश होने के बाद शहर और सड़कों की क्या हालत हो जाती है। कामरेड ओमप्रकाश के समर्थन में मतदान की अपील करने पहुंचे कामरेड बलवान पुनिया ने गांव निमड़ीवाली, अजीतपुरा, गौरीपुर, कितलाना, झरवाई, नंदगांव, मिनी बाईपास शाति नगर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बदलाव करना ही होगा। यह बात कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए सीपीएम नेता व पूर्व विधायक कामरेड बलवान पुनिया ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कही।

Advertisement

Advertisement