For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देश में बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे अधिक : मनीष तिवारी

08:11 AM May 05, 2024 IST
देश में बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे अधिक   मनीष तिवारी
डड्डूमाजरा में शनिवार को पदयात्रा करते कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 मई (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछले 10 वर्षों के दौरान देश में बेरोजगारी में भारी वृद्धि हुई है और देश की कुल आबादी का आधा हिस्सा यानी 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। तिवारी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक है। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि कैसे प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा किया था, जिसका मतलब है कि अब तक 20 करोड़ नौकरियां पैदा हो जानी चाहिए थीं। लेकिन इसके उलट हुआ, क्योंकि बेरोजगारी अब तक के उच्चतम स्तर पर है। तिवारी ने डड्डूमाजरा क्षेत्र में पदयात्रा की, जिसमें सैकड़ों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, आप चंडीगढ़ के सहप्रभारी एसएस आहलूवालिया, मेयर कुलदीप कुमार, आभा बंसल, ललित और राकेश भी थे। वहीं प्रदेश कमेटी के महासचिव राजीव मोदगिल ने सेक्टर-19 में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें आप के वरिष्ठ नेता चंद्रमुखी शर्मा, मेयर कुलदीप शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिंदू ठाकुर, फॉसवेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।
संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन पर अध्यादेश लाने का दिया आश्वासन
मनीष तिवारी ने आश्वासन दिया कि इंडिया की सरकार चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर अध्यादेश/कानून लाएगी। कई निवासियों की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार ने लोगों के हितों को नहीं देखा और सुप्रीम कोर्ट में मामले का उचित तरीके से बचाव नहीं किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इंडिया सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कानूनी उपाय तलाशेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×