बेरोजगार अध्यापकों ने शुरू की भूख-हड़ताल
मोहाली, 2 सितंबर (हप्र)
अब नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे बेरोजगार अध्यापक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वहीं, पेट्रोल और माचिस लेकर डीपीई (पीएसईबी) की बिल्डिंग पर चढ़े बेरोजगार अध्यापक अब तक नीचे नहीं उतरे। इन सभी की मांग है कि जल्द से जल्द उनको नियुक्ति पत्र दिया जाए। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा उनको आश्वासन दिया गया था कि उनको एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। बेरोजगार अध्यापक गुरसेवक और राजविंदर भी छत पर बैठे हैं।
पंजाब के कई राज्यों से आकर पीएसईबी के गेट पर बेरोजगार अध्यापकों को प्रदर्शन करते हुए 2 दिन बीत गये। वहीं, पेट्रोल और माचिस लेकर बैठे बेरोजगार अध्यापक भी पिछले छह दिनों से बिल्डिंग की छत पर जमे हुए हैं। इसके अलावा दो बेरोजगार अध्यापक नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर 11 घंटे तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। सोमवार सुबह नौ बजे से रात के आठ बजे तक मानसा के बेरोजगार अध्यापक हरजीत सिंह और मु्क्तसर की रहने वाली अध्यापिका चरनजीत कौर भूख हड़ताल पर बैठे रहे। वहीं, शाम तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।