मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे बेरोजगारों की पुलिस से झड़प

08:53 AM Feb 12, 2024 IST
संगरूर में रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ उलझते बेरोजगार।-निस

संगरूर, 11 फरवरी (निस)
मांगों को लेकर आज आज बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में एकत्रित हुए बेरोजगारों ने वेरका मिल्क प्लांट से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कड़ी पाबंदियां लगाकर उन्हें रोक दिया। संघर्ष कर रहे बेरोजगारों ने जब पुलिस बैरियर पार करने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हुई जिसके चलते कुछ बेरोजगार जमीन पर गिर गए।
बेरोजगार मोर्चा के नेता सुखविंदर सिंह ढिल्लवां, जसवंत घुबाया, रमन कुमार मलोट, हरजिंदर झुनीर और हरजिंदर मानसा ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान किए वादों से मुकर गई है आैर अब जबरदस्ती कर रही है। बेरोजगार नेताओं ने कहा कि दो साल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में कोई भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। बेरोजगारों ने कहा कि पंजाब सरकार बार-बार केजरीवाल को पंजाब बुलाकर लोगों की उपलब्धियां गिनाकर लोकसभा चुनाव जीतने की नाकाम कोशिश कर रही है। इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने बेरोजगार मोर्चा की पंजाब सरकार के साथ 21 फरवरी को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक तय कर दी। इसके उपरांत आज का विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया गया। इस अवसर पर अमन सेखा, सुखपाल खान, कुलदीप सिंह भुटाल, मुनीश कुमार, वरिंदर सिंह, सुखदेव बरनाला, ललिता पटियाला, मनप्रीत कौर भुच्चो, गुरजीत कौर, सिमरनजीत कौर, प्रभसिमरन कौर, गुरसिमरन कौर, अनीता देवी भीखी, गगनदीप कौर भुच्चो, नवदीप कौर बरनाला, रजनी बाला रामपुरा, मनजीत कौर दिड़बा, मनदीप कौर दिड़बा, राधिका पटियाला, रमनदीप कौर समाना, हरप्रीत कौर समाना, स्वर्णजीत कौर संगरूर, ममता नवांशहर, जसवीर कौर हरदितपुरा, राजवीर कौर संगरूर, रमनदीप कौर मालेरकोटला, हीरा लाल अमृतसर, संदीप मोफर, जसविंदर कुमार भीखी, गुरविंदर सिंह जखेपल, संदीप ढोला, सतपाल पटियाला, नवदीप धनौला, सुनील फाजिल्का, बूटा फाजिल्का आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement