For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों ने की सड़क जाम

07:41 AM Nov 30, 2024 IST
बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों ने की सड़क जाम
मोहाली में शुक्रवार को फेज 7 की मुख्य लाइटों पर धरना लगा कर बैठे बेरोजगार ईटीटी अध्यापक।
Advertisement

मोहाली, 29 नवंबर (निस)
ईटीटी कैडर की 5994 यूनियन और 2364 यूनियन द्वारा ज्वाइनिंग की मांग को लेकर 25 नवंबर से डीपीआई दफ्तर के बाहर शुरू किया गया धरना प्रदर्शन शुक्रवार को उग्र हो गया। आज इन अध्यापकों ने फेज 7 की मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया जिससे ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित रहा।
इस संबंध में नेताओं ने बताया कि मंगलवार को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यूनियन नेताओं के साथ बैठक के दौरान चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग के लिए दो दिन का समय मांगा था पर कोई कार्रवाई न हुई तो आज फेज 7 में पूर्ण जाम लगाया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन में हमें स्कूलों में शामिल करने का कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया तो ईटीटी बेरोजगार अध्यापक और भी तीखी व गुप्त कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करेंगे।
ईटीटी कैडर की दोनों यूनियनों के नेता बलिहार सिंह, हरजीत बुढलाडा, बंटी कंबोज, गुरसंगत बुढलाडा, बागा खुडाल, परमपाल फाजिलका, मनप्रीत मानसा, रमेश अबोहर, आदर्श अबोहर और हरीश कंबोज गुरसेव संगरूर ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने उनकी भर्तियों का जल्द समाधान नहीं किया और उन्हें स्कूलों में नहीं भेजा तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा और जगह-जगह गुप्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement