मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सफाई का महत्व समझें : राधा कृष्ण चावला

10:45 AM May 27, 2024 IST
Advertisement

भिवानी, 26 मई (हप्र)
रेलवे फाटक पार जीतूवाला जोहड़ के नजदीक श्याम बाग में रविवार को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक मासिक सफाई अभियान के अंतर्गत सभा प्रधान राधा कृष्ण चावला के मार्गदर्शन में वार्ड नं. 18 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार एवं विभिन्न संस्थाओं श्याम बाग सुधार सभा, पंजाबी जागृति मंच, एकता मित्र मंडल, स्टैंड विद नेचर, श्याम वेस्ट प्रबंध समिति, पतंजलि योगा समिति, पर्यावरण शुद्धिकरण समिति, रेल अंडर पास महापंचायत के सदस्यों द्वारा संयुक्त सहयोग से सफाई अभियान का चौथा चरण पूरा हुआ और कचरे का टेंपो में भरवा कर बाहर निष्पादन किया गया।
राधा कृष्ण चावला ने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। गंदगी से पर्यावरण अशुद्ध होता है और अनेक प्रकार की जानलेवा बीमारियां फैल जाती हैं। इसलिए हमें अपने घरों तथा आस-पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखना चाहिए। सफाई अभियान उपरांत राधा कृष्ण चावला ने सभी सदस्यों का आभार जताया और सभी से निवेदन किया कि इस प्रकार इस पवित्र स्थान के सफाई अभियान में अपना सहयोग देते रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement