मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 25 तक गांवों में होगा सर्वे

07:33 AM May 22, 2025 IST

होडल (निस) :

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गांवों के गरीब नागरिकों को प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त जानकारी नवनियुक्त ब्लॉक पंचायत अधिकारी नरेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। नरेश शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब नागरिकों को प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए 25 मई तक गांवों में सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिन गावों के पास अपनी जमीन थी, उन ग्राम पंचायतों में 100 गज व महाग्राम पंचायतों में 50 गज के प्लॉटों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने वाले नागरिकों का सर्वे कराने के लिए ग्राम सचिव, पटवारी, सीपीएलओ की संयुक्त टीम बना कर अागामी 25 मई तक इसको पूरा करा कर हरियाणा सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजने के बाद जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागरिकों को मकान बना कर दिए जायेंगे।

Advertisement
Advertisement