For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी के नेतृत्व में विश्व के बड़े उद्यमी देश में निवेश के इच्छुक

08:17 AM Apr 21, 2025 IST
मोदी के नेतृत्व में विश्व के बड़े उद्यमी देश में निवेश के इच्छुक
फरीदाबाद में मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल में अटल टिंक रिंग प्रयोगशाला का शुभारंभ करते केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। साथ हैं विधायक सतीश फागना जयवीर खटाना, शीतल खटाना, शिक्षाविद् ओ.पी परमार व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 20 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को कई विकास कार्य शुरू करवाये और लोगों को संबोधित किया।  उन्होंने बताया कि आने वाले समय में फरीदाबाद में अभी नजर आने वाली बिजली की तारों को हटाकर अंडरग्राउंड करा दिया जाएगा, जिस पर अभी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीने के शुद्ध पानी की समस्या का जल्द ही निवारण होगा और स्थानीय लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग मेरे लिए भगवान से कम नहीं, जिन्होंने अपने मत की ताकत से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बना दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर हम निरंतर प्रयासरत हैं कि देश के हर कोने तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है, जिससे जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे और नागरिकों को इसका लाभ शीघ्र ही दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि पीने के पानी, सीवर और पानी निकासी की की समस्या को समय पर दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ा है और विश्व के बड़े-बड़े उद्योगपति आज भारत में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है। इन इंवेस्टमेंट्स का सीधा लाभ देश की जनता को मिलेगा और यह सब भारत के लोगों के मतदान का परिणाम है।
एनआईटी विधायक सतीश फागना ने कहा कि विकास किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए होना चाहिए। हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले को एक जैसी सुविधाएं देना ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर पार्षद शीतल खटाना,पार्षद पति जयवीर खटाना, पार्षद राजेश डागर,पार्षद गायत्री देवी, पार्षद भगवान सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

Advertisement

यहां शुरू करवाये कार्य

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-23 संजय कॉलोनी, वार्ड नंबर-5, गली नंबर 42, जिंदल चौक आरएमसी सड़क, विभिन्न गलियों में इन्टरलॉकिंग टाईल लगाने के कार्य का शिलान्यास कर बुजुर्गों के हाथों से नारियल तुड़वाया। साथ ही उन्होंने सेक्टर 23 स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल में अटल टिंक रिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement