बिहार में गंगा पर निर्माणाधीन पुल गिरा
11:36 AM Jun 05, 2023 IST
खगड़िया/भागलपुर (एजेंसी)
Advertisement
बिहार के भागलपुर जिले में रविवार को गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘घटना तब हुई जब अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के चार-पांच खंभे गंगा नदी में गिर गए।’ भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, ‘हां, मुझे सूचना मिली है कि अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के 4-5 पिलर गिर गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। -चित्र : एएनआई
Advertisement
Advertisement