For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-मथुरा रेलवे लाइन पर फरीदाबाद के मुजेसर तक बनेगा अंडर ब्रिज रोड

10:59 AM Nov 26, 2023 IST
दिल्ली मथुरा रेलवे लाइन पर फरीदाबाद के मुजेसर तक बनेगा अंडर ब्रिज रोड
Advertisement

चंडीगढ़, 25 नवंबर (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को दिल्ली-मथुरा रोड को पार करने वाली दिल्ली मथुरा रेलवे लाइन पर फरीदाबाद जिले के मुजेसर तक ‘अंडर ब्रिज’ रोड़ निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। यह रोड अंडर ब्रिज (आर.यू.बी.) दिल्ली मथुरा रोड से मुजेसर तक लेवल क्रॉसिंग नंबर 576 पर 50.72 करोड़ की लागत से निर्मित होगा।
आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) और उत्तर रेलवे के अधिकारियों द्वारा किए गए एक व्यापक निरीक्षण से पता चला है कि भूमि की कमी और निजी भूमि मालिकों के भूमि बेचने को राजी नहीं होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है और इसी के चलते रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण संभव नहीं था। इसके बजाय रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि आरयूबी के लिए जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जी.ए.डी.) को उत्तर रेलवे द्वारा मंजूरी दे दी गई है। परियोजना के लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि खरीद की भी सावधानीपूर्वक जांच की गई है। हाईपावर लैंड परचेज कमेटी ने सभी हितधारकों और भूमि मालिकों के साथ सफलतापूवर्क बातचीत करके 0.96 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को अंतिम रूप दे दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक वॉल्यूम यूनिट (टी.वी.यू.) एक लाख से अधिक होने के कारण राज्य सरकार और रेलवे के बीच 50:50 लागत साझाकरण समझौता लागू हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement