For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानव रचना में प्रशिक्षित अंडर-15 फुटबॉल टीम, गोथिया कप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

08:40 AM Jul 09, 2025 IST
मानव रचना में प्रशिक्षित अंडर 15 फुटबॉल टीम  गोथिया कप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व
फरीदाबाद के मानव रचना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हरियाणा की अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम कोच के साथ। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
विश्व की सबसे बड़ी युवा फुटबॉल प्रतियोगिता गोथिया कप 2025 का आयोजन 14 से 20 जुलाई के बीच स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में किया जाएगा, जिसमें 80 से अधिक देशों की 1700 से ज़्यादा टीमें भाग लेंगी। भारत की ओर से दो टीमें भाग लेंगी। हरियाणा की अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम जिसमें जींद की खिलाड़ी शामिल हैं और जिन्हें मानव रचना शैक्षिक संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया है और दूसरी स्पेशल ओलंपिक भारत की टीम है।
दोनों टीमों के लिए शुभकामना समारोह 10 जुलाई को नई दिल्ली स्थित स्वीडन दूतावास में आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्पेशल ओलंपिक भारत, एसकेएफ इंडिया, मानव रचना और सरकार के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
हरियाणा की अंडर.15 टीम को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच माइकल बैसी द्वारा मानव रचना परिसर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों को सघन प्रशिक्षण सत्रों के साथ-साथ मैच फिटनेस के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया कार्यक्रम उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टीम का चयन मानव रचना और हरियाणा फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित मीट द वल्र्ड टूर्नामेंट के माध्यम से किया गया था। इस प्रतियोगिता ने ग्रामीण पृष्ठभूमि की प्रतिभाशाली बालिकाओं को पहचानने का अवसर दिया, जिनमें से कई पहली बार अपने जिले और देश से बाहर यात्रा कर रही हैं।
डॉ. अमित भल्ला उपाध्यक्ष मानव रचना शैक्षिक संस्थान ने कहा कि यह केवल एक टूर्नामेंट की बात नहीं है, यह सपनों को साकार करने की बात है। यह ग्रामीण समुदायों की बालिकाओं को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का आत्मविश्वास देने की बात है। खेल की यही शक्ति है और मानव रचना का सदैव यही उद्देश्य रहा है। हमें इस परिवर्तनकारी बदलाव का माध्यम बनने पर गर्व है।
माइकल बैसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच ने कहा कि फुटबॉल केवल प्रतिभा का खेल नहीं है, यह तैयारी, समर्थन और विश्वास का खेल है। जो कार्य मानव रचना यहां कर रही है, विशेषकर ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि की बालिकाओं के लिएए वह अत्यंत प्रेरणादायक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement