मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूमि विवाद में चाचा को धारदार हथियार से घायल किया

07:50 AM Dec 10, 2024 IST

सोनीपत, 9 दिसंबर (हप्र)
जटवाड़ा में जमीन के विवाद को लेकर युवक ने अपने सगे चाचा की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्हें तलाश करते हुए ताऊ के बेटे के घर पहुंचे तो आरोपी उन्हें धमकी देकर भाग गया। बेटे घायल पिता को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव जटवाड़ा निवासी प्रदीप ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता रामप्रकाश काम के सिलसिले में उनके ताऊ के बेटे सोनू के साथ गए थे। उनके ताऊ के परिवार संग उनका जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला हुआ है। जब उनके पिता रात तक घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने तलाश शुरू की। देर रात 11 बजे वह अपने भाई संदीप को लेकर सोनू के घर के बाहर पहुंचे तो वहां पर उनके पिता की बाइक खड़ी थी। जिससे उन्हें यकीन हो गया कि उनके पिता अंदर है। वह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो सोनू ने कहा कि तेरे पिता को मार दिया है और अब तुम दोनों की बारी है। उन्होंने देखा कि उनके पिता लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े थे। उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। धमकी देने के बाद आरोपी सोनू वहां से भाग गया।

Advertisement

Advertisement