भतीजी की हत्या का आरोपी चाचा गिरफ्तार
जगाधरी, 15 मई (निस)
चौधरी देवी लाल आयुर्वेदिक कालेज के सामने खेत में 9 मई को मिले युवती के खून से लथपथ शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका के चाचा को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि युवती का चाचा भगवान दास उर्फ रूपेश उस पर गलत नजर रखता था। मंसूबे पूरे न होने पर आरोपी ने ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है।
यह खुलासा सीआईए-2 व थाना शहर जगाधरी की टीम ने संयुक्त रूप से किया। 9 मई की सुबह बूड़िया रोड पर चौधरी देवी लाल आयुर्वेदिक कालेज के सामने विकास विनायक के खेत में करीब 17 साल की युवती का खून से लथपथ शव मिला था। युवती के गले पर गहरा जख्म था। पुलिस ने गांव चनेटी के अशोक चनेटी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। शहर जगाधरी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अपनी भतीजी पर गलत नजर रखता था। युवती घर पर अकेली थी। आरोपी उसे दवा दिलाने के बहाने लेकर गया था। जहां उसने खेत में ले जाकर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया।