हिमाचल में अनधिकृत स्ट्रीट वेंडर्स पर कसी जाएगी नकेल
शिमला, 20 सितंबर(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश सरकार और स्थानीय निकायों के लिए सर दर्द बन चुके बाहरी राज्यों के स्ट्रीट वेंडर्स पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी। हिमाचल सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को रेगुलेट करने के लिए पहल कर दी है। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंगज पठानिया ने राज्य की स्ट्रीट वेंडर्स नीति बनाने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की है। यह कमेटी राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में गठित की गई है।
पठानिया ने अध्यक्ष को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और 10 सितम्बर को विधानसभा सदन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी बनाने के लिए विधान सभा की एक समिति का गठन किया है। इस समिति के उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान सभापति होंगे जबकि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक अनिल शर्मा, विधायक सतपाल सत्ती, विधायक रणधीर शर्मा तथा विधायक हरीश जनारथा इसके सदस्य होंगे। समिति का कार्य प्रदेश में बाहरी एवं प्रदेश की स्थानीय जनता के लिए स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी बनाकर उसकी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करना होगा। शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव समिति के पदेन सचिव होंगे।