For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऊना का झलेड़ा-घालूवाल पुल बनेगा 4 लेन, 37 करोड़ आयेगी लागत

06:53 AM Apr 02, 2025 IST
ऊना का झलेड़ा घालूवाल पुल बनेगा 4 लेन  37 करोड़ आयेगी लागत
Advertisement

शिमला, 1 अप्रैल (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए केंद्र से एक और बड़ी विकास परियोजना की सौगात मिली है। हरोली के झलेड़ा-घालूवाल पुल को लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन पुल बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को ऊना में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
अग्निहोत्री ने कहा कि इस परियोजना की स्वीकृति को लेकर केंद्रीय मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बीते एक वर्ष से विभिन्न स्तरों पर लगातार चर्चा चल रही थी। बीती 31 मार्च की शाम को इस नए फोर लेन पुल के लिए 36,93,48,947 रुपये की धनराशि की मंजूरी मिल गई है। उपमुख्यमंत्री ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा एनएचएआई के चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

1962 में बना था स्वां नदी पर झलेड़ा-घालूवाल पुल
वर्ष 1962 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रताप चंद कैंरों ने स्वां नदी पर झलेड़ा-घालूवाल पुल बनवाया था।
चूंकि यह पुल हरोली विधानसभा क्षेत्र का प्रवेश द्वार है, इसलिए इसके स्थान पर नया 4 लेन पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार कर इसे मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा गया। इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में इसी साल 52 करोड़ रुपये की लागत से पंडोगा-त्यूड़ी पुल भी बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पहले, हरोली-रामपुर पुल का निर्माण किया जा चुका है।

हरोली का विकास मेरी नैतिक जिम्मेदारी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास के दौर में है। हरोली की जनता के आशीर्वाद से ही उन्होंने राजनीति में हर मुकाम हासिल किया है और इस क्षेत्र का विकास उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसे में हरोली के विकास से किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement