13 गांवों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने पर सर्वसम्मति
सोनीपत, 4 अक्तूबर (हप्र)
मेयर निखिल मदान की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम सदन की बैठक में निगम में शामिल 13 गांवों के प्रॉपर्टी टैक्स को माफ करने, ड्रेन किनारे बसे लोगों का आशियाना बचाने के मामले में पार्षद एकमत दिखे। वहीं, महाराजा अरूट के नाम से सेक्टर 14-15 डिवाइडिंग रोड पर चौक बनाने और उनकी मूर्ति लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया। नगर निगम सदन की बैठक में निगम में शामिल 13 गांवों के 18 हजार प्रापर्टी धारकों द्वारा टैक्स भरने को तैयार न होने पर चर्चा हुई। बैठक में पार्षदों ने गांव गढ़ शहजानपुर, फाजिलपुर, रायपुर, रेवली, लिवान, जाट जोशी, जगदीशपुर, राठधना, शाहपुर तुर्क, लहराडा, कैलाशपुर, देवडू, राई, कालुपुर, जठेड़ी के प्रॉपर्टी टैक्स को माफ किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया। अब आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा।
स्वर्णकार समाज के महाराजा अजमीढ़ के नाम पर रेवली गांव में धर्मशाला के लिए कलेक्टर रेट पर जमीन देने, जैन समाज की धर्मशाला के लिए निगम से कलेक्टर रेट पर जमीन देने तथा कबीरपुर गांव में हरिजन चौपाल बनाने की मांग के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।
ककरोई रोड पर संत नामदेव धर्मशाला स्वागत द्वार बनाने और सेक्टर 23 से ककरोई रोड का नाम संत नामदेव किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। पंजाबी गौरव संघ द्वारा सुभाष चौक पर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा पार्क का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव मेयर निखिल मदान और पूरे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। नगर निगम क्षेत्र के रेवली गांव में पास एकड़ में ग्रामवासियों के लिए पार्क निर्माण का प्रस्ताव पिछली बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया था। नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों की वर्दी और आईडी कार्ड लगाने अनिवार्य किए जाएंगे ताकि सभी की जवाबदेही तय की जा सके। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।
पूर्व विधायक, सासंदों के नाम पर सड़कों के नामकरण पर मोहर
विधायक सुरेंद्र पंवार ने पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद स्व. चिरंजीलाल शर्मा, पूर्व विधायक स्व. देवराज दीवान, पूर्व मंत्री स्व. मोहनलाल ठक्कर, संयुक्त हयिाणा व पंजाब के समय एमएलसी रहे स्व. पंडित रामधन शर्मा, पूर्व विधायक स्व. बाबू देवीदास, पूर्व मंत्री स्व. श्यामदास मुखीजा के नाम से शहर में सड़क का नामकरण कराने का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। अब मंजूरी के लिए मसौदा तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा।
13 एडहाॅक कमेटियां की गठित
शहर के विकास को गति देने के लिए सर्वसम्मति से 13 कमेटियां गठित की गई हैं। प्रत्येक समिति में पांच-पांच पार्षदों को सदस्य बनाया गया है। इसमें पार्षद ही अध्यक्ष होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से अकाउंट एंड ऑडिट कमेटी, बिल्डिंग रेजुलेशन कमेटी, ब्यूटीफिकेशन, सेनिटेशन एंड पब्लिक हेल्थ कमेटी, विजिलेंस कमेटी, वाटर सप्लाई ड्रेनेज एंड डिस्पोजल कमेटी और टैक्स कमेटी समेत 13 कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में मेयर निखिल मदान, विधायक सुरेंद्र पंवार, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत, निगम आयुक्त विश्राम मीणा, संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा और पार्षद मौजूद रहे।
अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर पार्षद आमने-सामने
डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत और लाइन पार क्षेत्र के पार्षदों ने कार्यकारी अभियंता निजेश पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की। निगम आयुक्त विश्राम कुमार ने कार्यकारी अभियंता निजेश का जोन बदलने की बात कहकर मामला शांत करने का प्रयास किया मगर कई पार्षद कड़ी कार्रवाई पर अड़े रहे।