नारनौल के अस्पताल में 2 शिफ्ट में होगा अल्ट्रासाउंड
नारनौल, 13 मई (हप्र)
मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा को दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा। पहले यह सेवा केवल एक ही शिफ्ट में उपलब्ध थी, जिससे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था और कई बार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता था। अब उन्हें राहत प्रदान करते हुये इस सेवा का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। मरीजों की संख्या में वृद्धि और उरनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे अब कामकाजी वर्ग, वृद्धजन तथा दूर-दराज से आने वाले मरीजों को समय अनुसार सेवा मिल सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। अस्पताल प्रशासन को पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने और दोनों शिफ्टों में सेवा की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। इस बदलाव से मरीजों की सुविधा के साथ-साथ अस्पताल में भीड़भाड़ में भी कमी आएगी और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की प्रतीक्षा अवधि भी घटेगी। अस्पताल प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी मरीज अपनी निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पहुंचे।