For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

7000 फीट की ऊंचाई पर हुआ अल्ट्रामैराथन का समापन, धावकों का जोरदार स्वागत

07:06 AM Nov 13, 2024 IST
7000 फीट की ऊंचाई पर हुआ अल्ट्रामैराथन का समापन  धावकों का जोरदार स्वागत
सोलन के चायल स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान में पहुंचे अल्ट्रामैराथन धावक। -निस
Advertisement

सोलन, 12 नवंबर (निस)
राष्ट्रीय सैन्य स्कूल (आरएमएस) के शताब्दी समारोह के तहत आयोजित 242 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा मैराथन का समापन चायल में हुआ, जो समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान पर हुआ। यह आयोजन आरएमएस के इतिहास और गौरव को मान्यता देते हुए, एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ। अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत वीरवार को जालंधर से हुई थी, जहां इस स्कूल की स्थापना 1925 में हुई थी। यह दौड़ बालाचौर, पिंजौर होते हुए सोलन और फिर चायल तक पहुंची।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल एचएन हांडा (सेवानिवृत्त) ने शिरकत की। राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, चायल के प्रिंसिपल विमल कुमार गंगवाल जैन ने अल्ट्रा मैराथन के सफल समापन पर धावकों को बधाई दी और विशेष रूप से राजन सिंह रघुवंशी (1998 पासआउट) के नेतृत्व की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement