For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर पुलिस कर्मियों का अल्टीमेटम

08:46 AM Aug 13, 2024 IST
रिटायर पुलिस कर्मियों का अल्टीमेटम

मंडी, 12 अगस्त (निस)
प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस में कार्यरत व रिटायर कर्मचारियों की एचआरटीसी की बसों में सफर की सुविधा बंद करने से पुलिस के रिटायर कर्मचारी भी भड़क गये हैं। मंडी में संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश राज्य पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक राज्य प्रधान चमन भाटिया की अध्यक्षता में हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए महासचिव एमएल खान, वरिष्ठ उपप्रधान परमानंद शर्मा, कैलाश वालिया, कोषाध्यक्ष साहिब सिंह, प्रेस सचिव किशन चंद ठाकुर, मुख्य सलाहकार धनी राम तनवर, जगदीश शर्मा व किशन चंद शांडिल ने कहाकि अगर सरकार को उनकी मांगों को लेकर 15 अगस्त तक हीं माना तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी भले ही एचआरटीसी की बस में सफर करें या न करें मगर उनके वेतन से हर महीने 210 रूपए इसके लिए काटे जाते हैं जो सालाना 5 करोड़ रूपए बनता है। फ्री का ठप्पा लगाया जाना पुलिस कर्मचारियों का अपमान किया जाना है।

Advertisement

पुलिस कर्मियों के समर्थन में आये जयराम

शिमला (हप्र) : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों को एचआरटीसी में यात्रा सुविधा को बन्द करने के फ़ैसले की निंदा है और इस फैसले को वापस लेने की माँग की है। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों से बस की यात्रा करने के बदले सभी पुलिस कर्मी हर महीने अपने वेतन से सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि कटवाते हैं। इसके बाद भी कहा जा रहा है कि वह मुफ़्त यात्रा कर रहे हैं। सरकार की तरफ़ से इससे शर्मनाक बयान नहीं हो सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×