यूक्रेन की महिला ने जहरगिरि आश्रम में ली हिंदू धर्म की दीक्षा
भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)
जहरगिरि आश्रम के प्रवक्ता सुरेश सैनी ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं आयुर्वेद से प्रभावित यूक्रेन की मरिया नामक महिला ने सोमवार को स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरि आश्रम में पहुंचकर धर्म हिंदू की दीक्षा ली।
सिद्धपीठ बाबा जहरगिरि आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डाॅ. अशोक गिरि महाराज के शिष्य महामंडलेश्वर संगम गिरि महाराज द्वारा उन्हें हिंदू धर्म की दीक्षा देने के बाद उसका नाम करणेश्वरी रखा गया। सैनी ने बताया कि सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से महामंडलेश्वर द्वारा जर्मनी, इंगलैंड, यूक्रेन सहित 8 देशों में अपने अनेकों शिष्य बनाए जा चुके हैं। इस मौके पर महामंडलेश्वर संगम गिरि महाराज ने बताया कि मरिया वर्ष 2016 में भारत में आई थी तथा उस दौरान वह आयुर्वेद पर शोध कर रही थी। उन्होंने बताया कि मरिया कोरोना काल में करीबन 4 माह तक भारत में ही रही थी तथा यहां पर उन्होंने आयुर्वेद पर अपनी शोध जारी रखी। इस मौके पर हिंदू धर्म को अपनाने वाली करणेश्वरी ने बताया कि उन्होंने अपने गुरू संगम गिरि के मार्गदर्शन में सनातन संस्कृति के बारे में करीब से जाना।