मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ukraine-Russia War : रूसी राष्ट्रपति से जल्द मिलूंगा... तुर्किये में पुतिन के वार्ता में शामिल न होने के बाद ट्रंप ने कही ये बात

07:37 PM May 16, 2025 IST

अबू धाबी, 16 मई (एपी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि वह जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी वार्ता करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले पुतिन ने तुर्किये में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता में शामिल नहीं होने का फैसला किया था।

Advertisement

पश्चिम एशिया का 4 दिवसीय दौरा करने वाले ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम ऐसा करें। अमेरिका वापस जाने के लिए एयरफोर्स वन विमान में सवार होने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही पुतिन से बात कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह और मैं मिलेंगे तथा मुझे लगता है कि हम इसे सुलझा लेंगे ...शायद नहीं भी। कम से कम हमें पता तो चल जाएगा।

अगर हम इसे सुलझा नहीं पाते हैं, तो भी कोई बात नहीं। उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि पुतिन वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन ने वहां इसलिए जाना पसंद नहीं किया क्योंकि वह वहां नहीं हैं। रिपब्लिकन नेता ने कहा कि वह पुतिन के साथ बैठक करेंगे, ‘‘जैसे ही हम इसे तय कर लेंगे'' (यह बैठक होगी)।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी बेटी टिफनी ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। मैं अपने खूबसूरत नाती को देखना चाहता हूं। ट्रंप की ओर से (यूक्रेन युद्ध का) समाधान खोजने के लिए दबाव डाले जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बातचीत में शामिल होने पर सहमति जताई, लेकिन पुतिन ने जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बातचीत की अपील को ठुकरा दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsRussia PresidentUS PresidentVladimir Putinदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार