Ukraine : यूक्रेन युद्ध में मारे गये पंजाबी युवक की पत्नी को रूस ने दी पीआर
नीरज बग्गा/ट्रिन्यू
अमृतसर, 11 दिसंबर
यूक्रेन में रूसी सेना के लिए लड़ते हुए 12 मार्च को मारे गए पंजाब के तेजपाल सिंह के परिवार के पांच सदस्यों को रूस की सरकार ने स्थायी निवास (पीआर) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तेजपाल की पत्नी परमिंदर कौर ने कहा कि उसे पीआर मिल गयी है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों- उनके बच्चों और तेजपाल के माता-पिता को रूस पहुंचने पर पीआर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रूसी सरकार ने उनके दोनों बच्चों- सात वर्षीय अरमानदीप सिंह और चार वर्षीय गुरनाजदीप कौर को मार्च से उनकी शिक्षा के लिए 20-20 हजार रुपये का मासिक भत्ता देना शुरू कर दिया है।
मॉस्को में तीन महीने रहने के बाद लौटीं परमिंदर ने कहा कि उनके पति का पार्थिव शरीर सौंपने के बारे में सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बाकी कागजी काम पूरा करने के लिए वह फरवरी में मॉस्को के लिए उड़ान भरेंगी। पूरा परिवार मई में रूस जाने की योजना बना रहा है, जब वहां कड़ाके की सर्दी कम हो जाएगी। तेजपाल के माता-पिता के रूस पहुंचते ही उन्हें भी वहां पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
परमिंदर इस बात से नाराज हैं कि भारतीय दूतावास ने अभी तक उनके पति को रूस-यूक्रेन युद्ध में मारा गया घोषित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि तेजपाल का नाम लापता व्यक्तियों की सूची में शामिल है। परमिंदर ने कहा कि वह तीन बार दूतावास गईं, लेकिन उन्हें केवल एक बार ही वरिष्ठ अधिकारी से मिलने की अनुमति दी गई। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि एक अधिकारी उनकी सहायता करेगा, लेकिन रूस में रहने के दौरान दूतावास से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया।