सेलफोन धोखाधड़ी मामले में ब्रिटेन की परिवहन मंत्री का इस्तीफा
07:11 AM Nov 30, 2024 IST
Advertisement
लंदन, 29 नवंबर (एजेंसी)
ब्रिटेन की परिवहन मंत्री लुइस हेग ने एक दशक पुराने सेलफोन धोखाधड़ी मामले में दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को लिखे एक पत्र में हेग ने कहा, 'अब मेरा मानना है कि पद से इस्तीफा देना ही सबसे उपयुक्त होगा।' खबर के अनुसार हेग ने 2013 में कहा था कि उनका सेलफोन चोरी हो गया है। हालांकि बाद में हेग ने कहा कि उन्होंने गलती से, चोरी हुई चीजों में सेलफोन को शामिल कर लिया था। जब हेग ने सेलफोन मिलने के बाद उसे चालू किया तो पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। हेग ने गलत बयान देकर धोखाधड़ी करने का दोष स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें शर्तों के साथ आरोप मुक्त कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement