For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिटेन : भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या में पाकिस्तानी दोषी करार

07:35 AM Sep 14, 2024 IST
ब्रिटेन   भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या में पाकिस्तानी दोषी करार
Advertisement

लंदन, 13 सितंबर (एजेंसी)
पाकिस्तानी मूल के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को एक भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की चोरी की कार से टक्कर मारकर हत्या करने का दोषी करार दिया गया है। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब पीड़ित इस वर्ष वैलेंटाइन डे के दिन साइकिल से दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड स्थित अपने घर लौट रहा था।
विग्नेश पट्टाभिरमण (36) की हत्या शाजेब खालिद ने ‘चोरी की गई रेंज रोवर’ कार से उस समय कर दी, जब वह रीडिंग स्थित अपने कार्यस्थल भारतीय रेस्तरां ‘वेल’ से साइकिल से वापस आ रहे थे। खालिद को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और उसके अगले दिन उस पर हत्या का अभियोग लगाया गया। रीडिंग क्राउन कोर्ट में 28 दिनों तक चली सुनवाई के बाद खालिद को बुधवार को पट्टाभिरमण की हत्या का दोषी करार दिया गया। सुनवाई के दौरान खालिद ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोषी होने की दलील दी लेकिन जूरी ने उसे हत्या का दोषी ठहराया। सोइहीम हुसैन (27) और मया रेइली (20) को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और अभियोजित किया था। दोनों आरोपी में इस मुकदमे के दौरान पेश हुए। अदालत ने हुसैन को अपराधी की मदद करने का दोषी पाया जबकि रेइली को इस आरोप से बरी कर दिया। खालिद को 10 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement