7 बच्चों की हत्यारी नर्स को ब्रिटेन में उम्र कैद
लंदन, 21 अगस्त (एजेंसी)
ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को 7 शिशुओं की हत्या करने और कम से कम 6 अन्य की हत्या के प्रयास में, उत्तरी इंगलैंड के अस्पताल की नर्स लुसी लेटबी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जस्टिस जेम्स गॉस ने पूरे जीवन की सजा के आदेश से समयपूर्व रिहाई के प्रत्येक प्रावधान को हटा दिया और कहा कि उसके अपराधों की असाधारण गंभीर प्रकृति का मतलब है कि 33 वर्षीय महिला को अपना शेष जीवन सलाखों के पीछे बिताना होगा। लेटबी को पिछले सप्ताह 7 नवजात शिशुओं की हत्या और 6 अन्य शिशुओं की हत्या के प्रयास के 7 मामलों में भी दोषी पाया गया था। अपनी सजा संबंधी टिप्पणी में, जस्टिस गॉस ने मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सख्त सजा सुनाते हुए कहा कि नर्स ने 'विश्वास का घोर उल्लंघन' और 'चालाकी' के साथ सोच-समझकर काम किया था। उन्होंने कहा, 'जिन बच्चों को आपने नुकसान पहुंचाया, वे समय से पहले पैदा हुए थे और कुछ के जीवित न रह पाने का खतरा था, लेकिन प्रत्येक मामले में आपने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाया, उन्हें मारने का इरादा था।'