मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नागरिक अस्पताल में उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान शुरू

10:45 AM Jul 12, 2025 IST
कैथल में लोगों को चश्में वितरित करतीं सीएमओ डाॅ. रेणू चावला। -हप्र

कैथल, 11 जुलाई (हप्र)
सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग हैं। आंखों का दान महादान भी है। यदि एक व्यक्ति अपनी आंखें दान करता है तो वह आगे दो व्यक्तियों के जीवन को रोशन कर सकता है। सभी को मृत्यु उपरांत अपनी आंखें दान करनी चाहिए। सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में उज्ज्वल दृष्टि अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत आमजन को संबोधित कर रही थी। इससे पहले गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में आयोजित उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का लाइव कार्यक्रम देखा व सुना गया। डॉ. रेणू चावला ने कहा कि डॉक्टरों की टीम द्वारा 15 दिन पहले ही स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। जिला कैथल को 6 हजार चश्मे अलॉट हुए हैं। स्क्रीनिंग के अंतर्गत जिस भी व्यक्ति को चश्मे की जरूरत होगी, उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपनी आंखें जरूर चैक करवाएं और डाक्टरों की सलाह अनुसार ही ऑपरेशन बताया जाता है तो उसे समय पर करवाएं। कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 100 व्यक्तियों को चश्में प्रदान किए गए। सेक्टर 20 निवासी प्रेमलता ने गत 5 जुलाई को अपनी आंखें दान करवाई थी, जिसके अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने कार्यक्रम में परिवार के सदस्य आशीष सिंगला को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इस मौके पर पीएमओ डॉ. दिनेश कंसल, डॉ. अजय शेर, डॉ. दिया प्रताप सिंह, डॉ. कविता गोयल, डॉ. सरोज नीरूबाला, सुनीता, सतीश व संबंधित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement