आधुनिक और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा उजाला सिग्नस अस्पताल
कैथल, 28 अक्तूबर (हप्र)
शहर के उजाला सिग्नस अस्पताल में सोमवार को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सिग्नस अस्पताल के वाइस प्रेजीडेंट एवं यूनिट हेड डॉ. जसजीत सिंह ने कहा कि अस्पताल में आधुनिक तरह की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहर के धक्के न खाने पड़ें। उन्होंने बताया कि वे सिग्नस अस्पताल के वाइस प्रेजीडेंट के साथ-साथ कैथल के अस्पताल में यूनिट हेड के तौर पर दूसरी बार बतौर यूनिट हेड कार्य कर रहे हैं। जब शुरूआत में वर्ष 2016 में उजाला सिग्नस अस्पताल की शुरूआत हुई तो लोगों को अधिक जानकारी नहीं थी। इस कारण कुछ लोग इलाज के लिए बाहर चले जाते थे, परंतु अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत न्येरोलॉजिस्ट, कॉर्डियोलॉजिस्ट आदि कई विशेषज्ञ डॉक्टर केवल सिग्नस अस्पताल में ही कार्यरत हैं। अस्पताल में एक छत के नीचे सभी प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ की सुविधा दी जा रही है। कैथल में केवल एकमात्र कॉर्डियोलॉजिस्ट उजाला सिग्नस अस्पताल की ओर से ही की जा रही है। इसके साथ ही कई नई स्वास्थ्य सेवाएं भी जल्द शुरू की जाएगी। इसमें कैथे डिपार्टमेंट, एन्थोलॉजी भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही रोबोटिक का डिपार्टमेंट भी शुरू किया जाएगा। डॉ. जसजीत सिंह ने बताया कि सरकारी सेवाएं भी अस्पताल में दी जा रही है। इसमें आयुष्मान कार्ड से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं। इस मौके पर ङॉ. जितेंद्र चौधरी, डॉ. एसके दास, डॉ. शिवम परमार, डॉ. अन्नू यादव, डाइटिशियन दीपिका, आर्यन कक्कड़, डॉ. गौरव जैन, डॉ. युधिष्ठिर, जीएम सुरेंद्र कैंदल, मार्केटिंग हेड मोहित शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट ऊषा जांगड़ा मौजूद थे।