मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी की अफसरों के साथ बैठक

07:09 AM Jan 08, 2025 IST
राजपुरा में मंगलवार मीटिंग के बारे में जानकारी देते उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी के प्रधान लशकर सिंह व अन्य।

राजपुरा, 7 जनवरी (निस)
उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी के संयोजक लश्कर सिंह ने बताया कि किसानों की खाली पड़ी जमीन फैक्टरी प्रबंधकों से वापस लेने के लिये वर्षों से किये जा रहे रोष प्रदर्शन व धरना आदि के बाद आज एसडीएम कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में श्रीराम इंडस्ट्रियल सील कंपनी के अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में लश्कर सिंह ने बताया कि बैठक में उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी एवं सील कंपनी प्रबंधन ने अपने-अपने तर्क रखे एवं साक्ष्य के रूप में अपने-अपने तथ्य प्रस्तुत किये।
एसडीएम राजपुरा ने कहा कि यह मामला उच्च अधिकारियों के स्तर का है। इसलिए वे जल्द ही इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजेंगे। पंजाब सरकार के निर्णय के अनुसार मामले को सुलझाया जाएगा ताकि कंपनी इस विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण या ऐसी कोई अन्य गतिविधि न करे जिससे मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव हो। एसबीपी कंपनी की ओर से इस बैठक में कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा गया। बैठक में एसडीएम राजपुरा डीएसपी घनौर और तहसील राजपुरा के अलावा गुरुमीत सिंह दित्तुपुर से तेजिंदर सिंह, हाशमपुर करतिगरी किसान यूनियन पंजाब से प्रेम सिंह भंगू, इकबाल सिंह मंडोली, ऑल इंडिया किसान फेडरेशन से हरजिंदर सिंह लक्खा, शहीद सिंह लोक हित समिति से अमरजीत घनौर, जम्हूरी किसान सभा से गुरविंदर सिंह, कुल हिंद किसान सभा से धूमा, भारतीय किसान मजदूर यूनियन से बलकार सिंह बैंस और करम सिंह, दरबारा सिंह, पप्पूराम, परहत सिंह, बिक्रमजीत सिंह पेश हुए।

Advertisement

Advertisement