मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूआईईटी का डिग्री अवार्ड समारोह कल

06:45 AM Dec 19, 2024 IST

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविवद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) का डिग्री अवार्ड समारोह 20 दिसंबर को लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह में पूर्व छात्र सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। समारोह में यूआईईटी के विभिन्न विभागों से लगभग 500 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के पूर्व महानिदेशक और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के पूर्व निदेशक अतुल करवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सुशोभित अधिकारी करवाल पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न शाखाओं के बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बैच 2019-23 और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग बैच 2021-23 के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Advertisement

Advertisement