For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऊहल परियोजना इसी साल शुरू होगा बिजली उत्पादन

07:39 AM Feb 23, 2024 IST
ऊहल परियोजना इसी साल शुरू होगा बिजली उत्पादन
Advertisement

शिमला, 22 फरवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ऊहल-तीन बिजली परियोजना में सरकार इसी साल बिजली उत्पादन आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पेन स्टॉक में आई खराबी के कारण बंद है और इसे ठीक करने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री वीरवार को विधानसभा में पनबिजली परियोजनाओं को लेकर विधायक डॉ. हंस राज के मूल और सुखराम चौधरी के अनुपूरक सवाल के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऊहल तीन परियोजना में पेन स्टॉक में टेस्टिंग के दौरान दिक्कत आई थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में सबसे बिजली उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पनबिजली परियोजनाओं में स्थानीय लोगों को रोजगार में तरजीह देने का प्रयास करेगी। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे, जो परियोजना से प्रभावित हैं अथवा घराट इस्तादि परियोजना बनने के कारण बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी परियोजना बनाते समय स्थानीय पंचायतों से एनओसी ली जाती है और घराट को भी परियोजना प्रभावितों के साथ जोड़ा जाता है, ताकि इनके बंद होने पर संबंधित लोगों को परियोजना में रोजगार मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 20982 मेगावाट की 992 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 11209 मेगावाट की 174 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 2879 मेगावाट क्षमता की 58 परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि 6893 मेगावाट की 720 परियोजनाएं स्वीकृति के विभिन्न चरणों में हैं। इस परियोजनाओं का निर्माण सभी स्वीकृतियां प्राप्त होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा में 331 मेगावाट की 9 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

Advertisement

हिमकेयर की 254 करोड़ की देनदारियां : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत देनदारियां 254.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार योजना के महत्व को देखते हुए इन देनदारियों को अगले एक से दो माह में चुकता करने का प्रयास करेगी। वे विधानसभा में विधायक डॉ. जनक राज, रणधीर शर्मा, दीप राज, आशीष शर्मा और राकेश जम्वाल के संयुक्त सवाल का जवाब दे रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश में कुल 283 स्वास्थ्य संस्थानों में हिमकेयर योजना लागू है और इनमें से 249 स्वास्थ्य संस्थानों की देनदारियां लंबित हैं। इनमें 73 निजी स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत विभिन्न मेडिकल कालेजों की भी 16.34 करोड़ रुपए की देनदारियां लंबित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8.53 लाख परिवार हिमकेयर योजना से जुड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत निजी अस्पतालों ने लाभ प्रदान करना बंद नहीं किया है।

आनंदपुर श्री नैना देवी जी रोपवे का टेकऑफ हिमाचल में ही बनेगा : धर्माणी

आवास, नगर एवं ग्राम योजना मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के लिए प्रस्तावित रोपवे का टेक ऑफ प्वाइंट हिमाचल में बनेगा। धर्माणी ने वीरवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि इस रोप वे के निर्माण को लेकर पंजाब के साथ आ रही समस्याओं को देखते हुए मौजूदा सरकार नए सिरे से कंसलटेंट से रिपोर्ट तैयार करवा रही है और इस रिपोर्ट के आते ही परियोजना पर आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। धर्माणी ने कहा कि पहले की रिपोर्ट के अनुसार इस रोप वे का टेक ऑफ प्वाइंट पंजाब के आनंदपुर साहिब में था, लेकिन इसके लिए पंजाब सरकार अनेक शर्तें और औपचारिकताएं लगा रही थी। अब नए सिरे से इसका टेक ऑफ प्वाइंट तय होने से प्रदेश सरकार को इन औपचारिकताओं को पूरा करने की जरूरत नहीं रहेगी। इस संबंध में पच्छाद की विधायक रीना कश्यप द्वारा मूल प्रश्न के उत्तर में राजेश धर्माणी ने कहा कि हाब्बन से चूड़धार के लिए रोपवे प्रस्तावित है। इस परियोजना को केंद्र सरकार की पर्वतमाला परियोजना के तहत मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement