मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूजीसी-नेट : एक दिन बाद ही परीक्षा रद्द, सीबीआई जांचेगी शुचिता

07:27 AM Jun 20, 2024 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी)

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट को इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) के इस इनपुट के बाद रद्द करने का आदेश दिया कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया। अधिकारियों ने कहा कि गहन जांच के लिए इसे सीबीआई को सौंप दिया गया है। मंत्रालय का यह फैसला मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद के बीच आया है। नीट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। गौर हो कि नेट परीक्षा एक दिन पहले ही यानी 18 जून को आयोजित की गयी थी। इसमें रिकॉर्ड 11 लाख ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा फिर से कराई जाएगी। गौर हो कि यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है।

Advertisement
Advertisement