For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘उधम सिंह ने राष्ट्रहित के लिए दी थी प्राणों की आहुति’

07:05 AM Aug 01, 2023 IST
‘उधम सिंह ने राष्ट्रहित के लिए दी थी प्राणों की आहुति’
कैथल मून लाईट स्कूल में उधम सिंह के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि करते हुए पालाराम सैनी व स्कूल स्टाफ।-हप्र
Advertisement

कैथल, 31 जुलाई (हप्र)
मून लाइट पब्लिक स्कूल में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को उधम सिंह के चरित्र के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी पालाराम सैनी ने विशेष तौर पर शिरकत की और सभी स्टाफ सदस्यों के साथ शहीद उधम सिंह को नमन किया। उन्होंने सभी को उनके पद चिह्नों पर चलने व देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया। उपस्थित स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पालाराम सैनी ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने राष्ट्रहित के लिए व्यक्तिगत हितों को त्याग कर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के जिम्मेवार जनरल डायर की लंदन में ये कहते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी कि जो व्यक्ति मेरे देश की भावनाओं को कुचल सकता है, तो मैं भी उसे कुचल दूंगा। स्कूल प्रबंधक पाला राम ने बच्चों को कहा कि हमें इन शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर तनुज नायक, दीक्षा, सोनम, तनुजा, नैना, अंजू बाला, सोनिया, बलजिंद्र, नीतू, कमल राणा, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
शहादत दिवस पर शहीद उधम सिंह को किया नमन
शाहाबाद मारकंडा (निस) : सोमवार को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर बराड़ा रोड स्थित उनके शहीद की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। शाहाबाद के विधायक रामकरण काला, नगरपालिका प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा, जसबीर सिंह मामूमाजरा, कांग्रेस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी, अमनदीप कंबोज, सतिन्द्र दामली सहित सैंकड़ों लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक रामकरण काला ने कहा कि शहीद किसी एक के नहीं बल्कि देश की विरासत होते हैं। इसलिए हम सभी को उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है और उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए दिल में राष्ट्रप्रेम का जज्बा पैदा करना है। नपा प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने कहा कि आज के युवाओं को शहीद ऊधम सिंह जैसे बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश व समाज की तरक्की सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन तरसेम सिंह, अमनदीप शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल सोसायटी, जसबीर सिंह मामूमाजरा, सतिन्द्र सिंह दामली, कांग्रेस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी, रघबीर सिंह नगला, गुरमेल सिंह, जसबीर सिंह, संदीप पाडलू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement