मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री शिंदे के दौरे से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की नांदेड़ जिला इकाई के अध्यक्ष को हटाया

10:09 PM Aug 07, 2022 IST

मुंबई, 7 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को पार्टी की नांदेड़ जिला इकाई के अध्यक्ष उमेश मुंडे को ‘पार्टी-विरोधी गतिविधियों’ में शामिल होने के आरोप में पद से हटा दिया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को नांदेड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। शिवसेना सचिव विनायक राउत ने एक बयान में कहा कि ठाकरे ने मुंडे को उनकी ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के मद्देनजर पार्टी की नांदेड़ जिला इकाई के प्रमुख के पद से हटाने का फैसला किया। शिवसेना में बगावत के चलते उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने शनिवार को दावा किया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘अवैध” है और यह लंबे समय तक नहीं चलेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अध्यक्षउद्धवठाकरेनांदेड़मुख्यमंत्रीशिंदेशिवसेनाहटाया