मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्धव ठाकरे ने साकीनाका मामले को ‘मानवता पर धब्बा' बताया, त्वरित सुनवाई का वादा

04:56 PM Sep 11, 2021 IST

मुंबई, 11 सितंबर (एजेंसी)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के साकीनाका में एक महिला के साथ बलात्कार और हत्या को शनिवार को मानवता पर धब्बा करार दिया और मामले में त्वरित सुनवाई का वादा किया। ठाकरे ने कहा कि अपराधी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। ठाकरे ने एक बयान में कहा कि मामले की सुनवाई तेजी से होगी और आज दम तोड़ने वाली पीड़िता को न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मामले पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय महिला ने शनिवार तड़के मुंबई के एक नगर निकाय अस्पताल में दम तोड़ा है। उसने बताया कि साकीनाका में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में उसके साथ बलात्कार किया गया और लोहे की रॉड से बर्बरता से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस बाबत 45 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
उद्धवठाकरेत्वरितधब्बा’बतायामानवतामामलेसाकीनाकासुनवाई