जन आक्रोश रैली का न्योता देने हथीन पहुंचे उदयभान
10:36 AM Feb 09, 2024 IST
हथीन, 8 फरवरी (निस)
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान जन आक्रोश रैली का न्योता देने हथीन आएं। रैली आने वाली 11 फरवरी को होडल में होगी। हथीन में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए करेंगे। 2 लाख पदों पर पक्की नौकरी देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। हर गृहिणी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। बैकवर्ड क्लास का बैकलॉग पूरा करेंगे, क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, और प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement